डोरेमोन के बारे में 10 बातें जो आप शायद नहीं जानते होंगे | Doraemon facts in hindi | 10 Things You Probably Did Not Know About Doraemon.

डोरेमोन के बारे में 10 बातें जो आप शायद नहीं जानते होंगे Doraemon facts in hindi | 10 Things You Probably Did Not Know About Doraemon


दोस्तो आप सभी को डोरेमोन (doraemonके बारे में अच्छी तरह जानते ही होंगे, अगर आप नहीं जानते होंगे तो मैं आपको बता दू डोरेमोन ये एक कार्टून सीरीज है जो कि पूरे वर्ल्ड में फेमस है | इस कार्टून को बच्चे बूढ़े यहा तक की सभी उम्र के लोगों को देखना बहुत पसंद है क्युके इसमें डोरेमोन अपने दोस्त नोबिता (nobita)  को २१ सदी (21st century) के तरह तरह के गैजेट्स से उसकी मदद करता है, जिसे बच्चों को देखना बोहोत पसंद है और दोस्तों यह मेरा पसंदीदा कार्टून शो है |

 

इस लेख में  में हम जानेंगे डोरेमोन कार्टून सीरीज से जुड़े कुछ अनोखे फैक्ट्स जाने के लिए इस ब्लॉग अछेसे पढ़े |

 

डोरेमोन के बारे में 10 बातें जो आप शायद नहीं जानते होंगे | Doraemon facts in hindi | 10 Things You Probably Did Not Know About Doraemon.


Fact no: 10

डोरेमोन (Doraemon) सबसे पहले मांगा सीरीज (manga series)के रूप में 8 अगस्त 1971 में छापी गई थी जिसे हिरोशिमा फौजी-मौतों (Hiroshima fugimoto) और अभीको -मोटो (abhikomoto)ने लिखा था, जिन्हें फूजिको एफ फूजियो (fujio f fujio) की मिक्स नाम से भी जाना जाता है डोरेमोन की मांगा सीरीज  23 जून 1996 तक चली जो की किताबों में छपती थी जैसे की कॉमिक्स बुक  |

 

Fact no: 09

दोस्तों आपके मन में ख्याल आता ही होगा कि डोरेमोन के नाम के मायने क्या है डोरेमोन नाम तब पड़ा जब डोरेमोन के राइटर अपनी मांगा सीरीज के लिए नया आईडिया सोच रहे थे तब उनको अपनी सीडी पर एक बिल्ली दिखाई दी तो उन्होंने बिल्ली और डोरेमोन डॉल को देखकर एक बिल्ली बनाने का कांसेप्ट तैयार किया और उसका नाम दिया डोरेमोन इस नाम के मानी है आवारा बील्ली जिसकी वजह से दोस्तों हमें डोरेमोन बाकि बिल्लियों से अलग दिखाई देता है|

 

Fact no: 08

कार्टून में बताया गया है कि डोरेमोन २२वी सदी में मतोषिबा फैक्ट्री में बनाया गया था मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट की वजह से उसे स्कूल से निकाल दिया गया इसके बाद उसे नोबिता के  ग्रेट ग्रेट ग्रैंडसन सेवाशी ने  नोबिता की मदद के लिए भेज दिया था|

 

Fact no: 07

डोरेमोन का कलर पहले पीला था पर जब एक दिन डोरेमोन सो रहा था तब उसके कानों को चूहे ने काट दिया जिससे उसके कान नहीं रहे और वह डिप्रेस्ड हो गया जिसकी वजह से उसका पीला रंग नीला हो गया और साथ ही साथ उसके का ना होने की वजह से उसकी गर्लफ्रेंड नोरमीको (Noramiko) ने उससे दोस्ती तोड़ ली जिसके बाद उसकी नयी गर्लफ्रेंड बानी michan जिसे हम अच्छी तरह से जानते है|

 

Fact no: 06

दोस्तों जैसा हम जानते हैं कि डोरेमोन को चूहों से बहुत डर लगता है डोरेमोन पहले से चूहों से नहीं डरता था जब से चूहों ने उसके कान काटे हैं तब से डोरेमोन चूहों से डरने लगा है|

 

Fact no: 05

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं नोबिता का फ्यूचर उसके आज  पर डिपेंड करता है कभी हमें नोबिता की वाइफ सुजुका को बताया जाता है तो कभी जियान की बहन जाएको को पर दोस्तों क्या आप जानते हैं नोबिता फ्यूचर में एक रोबोटिक फ्रोफ़ेस्सोर बनेगा और उसकी शादी शिजुका से होंगी और वैसे ही नोबिता के सरे दोस्त जैसे जियान|जिस का असली नाम तकषि गोडा है वो फ्यूचर में एक बिस्सनेस मैन बनेगा, सुनियो जिसका पूरा नाम सुनियो होनेकवा है वो फ्यूचर में होनेकवा जो की एक कार मनुफक्टोरे कंपनी है उसका मालिक होंगे, देकिसुकि जो के बोहोत महेनत करता है अपनी  पढ़ाई को ले कर वो फ्यूचर में एक एस्ट्रोनॉट बनेगा|

 

Fact no: 04

डोरमी को तो आप अच्छी तरह जानते होंगे डोरेमोन की बहन डोरमी डोरेमोन से भी ज्यादा स्ट्रांग है|

 

Fact no: 03

दोस्तों अगर आप डोरेमोन के पक्के फैन हो तो आपने डोरेमोन का लास्ट एपिसोड देखा ही होगा यूट्यूब पर डोरेमोन के बहुत सारे लास्ट एपिसोड देखने मिल जाएंगे बोहोत लोग ये  बताते हैं कि यह रियल है लेकिन दोस्तों अभी तक डोरेमोन का कोई ऑफिशियल लास्ट एपिसोड नहीं आया है और जो भी लोग यूट्यूब और इतर साइट्स पर बता रहे है ये सब unofficial और फैन नद्वारा बनाये गए है|

 

Fact no: 02

THE MAGIC NUMBER OF DORAEMON

दोस्तों डोरेमोन का मैजिक नंबर 129.3 है, वो इसलिए क्योंकि डोरेमोन की

Height: 129.3 cm

Weight: 129.3 kg

Hour’s power: 129.3km

Birthday: 3-sep-1912 (129.3)

 

Fact no: 01

Doraemon is an ambassador.

दोस्तों टूरिज्म को प्रमो करने के लिए डोरेमोन को जापान के विदेशी मिनिस्टर ने डोरेमोन को पहला एंबेसडर चुना था |


Also Read - 

Post a Comment

0 Comments